मधुबनी, नवम्बर 17 -- मधुबनी, नगर संवाददाता। डीएम आनंद शर्मा की अध्यक्षता में सोमवार को डीआरडीए स्थित सभाकक्ष में जिला स्तरीय सभी विभागों के वरीय अधिकारियों की अंतर विभागीय समन्वय, विभिन्न विकास योजनाओं के लिए भूमि की उपलब्धता एवं कार्यालय गतिविधियों की साप्ताहिक समीक्षा बैठक हुई। डीएम ने कहा कि प्रत्येक सोमवार को इस बैठक में अंतर्विभागीय समस्याओं का निष्पादन किया जाएगा ताकि विकास कार्यों में तेजी लाई जा सके। उन्होंने ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि प्राप्त भूमि अतिक्रमण, भूमि की उपलब्धता, भूमि का सीमांकन के मामलों का अपडेट पोर्टल पर डाले। साथ ही उन्होंने कहा कि इसे एडीएम राजस्व मुकेश रंजन देखेंगे एवं अगली बैठक में उसकी प्रगति से अवगत करवाना सुनिश्चित करेंगे। अंतर विभागीय मामलों में सिर्फ पत्राचार से काम नहीं चलेगा, इसमें तीव्रगति से समाध...