सिमडेगा, सितम्बर 21 -- सिमडेगा, प्रतिनिधि। झारखंड राज्य अल्पसंख्यक माध्यमिक शिक्षक संघ के जिला कमेटी की पुनर्गठन किया गया। जहां सिस्टर फुलरीदा डुंगडुंग को जिलाध्यक्ष बनाया गया। इसी तरह फा फेड्रिक कुजूर को सचिव, फा अलेक्जेंडर कुल्लू व अमृत तिर्की को उपाध्यक्ष, रोशन स्टीफन हस्सा को संयुक्त सचिव, शोभा रजनी बाड़ा को कोषाध्यक्ष और अभिजीत साहु को राज्य समन्वयक बनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में सिमडेगा कैथोलिक धर्मप्रांत के शिक्षा निरक्षक सह डायरेक्टर फा फुलजेम्स प्रेमचंद कुल्लू, विशिष्ट अतिथि विधायक विक्सल कोंगाड़ी, विधायक भूषण बाड़ा उपस्थित थे। नई कमेटी के गठन के दौरान चुनाव पर्यवेक्षक के रुप में संघ के केन्द्रीय महासचिव अंतोनि तिग्गा, केन्द्रीय कार्यालय सचिव रमेश कुमार सिंह, केन्द्रीय उपाध्यक्ष सम्मीउल्ला खान, रांची जिला समिति क...