हापुड़, अक्टूबर 27 -- प्रशासनिक दक्षता और तत्परता की मिसाल पेश करते हुए गढ़ गंगा मेला स्थल को महज 9 घंटे में सीएम योगी आदित्यनाथ के आगमन के लिए पूरी तरह तैयार कर दिया गया। मुख्यमंत्री गाजियाबाद में यशोदा मेडिसिटी अस्पताल के उद्घाटन कार्यक्रम में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के साथ शामिल होने के बाद दोपहर करीब एक बजे गढ़ पहुंचे। जैसे ही उनके दौरे की पुष्टि हुई, डीएम और एसपी ने खुद मोर्चा संभाल लिया। रातभर अफसरों ने स्थल पर रहकर व्यवस्थाएं दुरुस्त कराईं। अस्थायी हेलीपैड तैयार किया गया, सुरक्षा घेरा बढ़ाया गया और मेला क्षेत्र को चमका दिया गया। सुबह तक पुलिस, नगर पालिका और प्रशासनिक टीम ने मिलकर पूरी साइट को नया रूप दे दिया। सीएम के आने से पहले सभी तैयारियां पूरी थीं, जो प्रशासन की कार्यकुशलता और टीम भावना का प्रमाण ब...