सिमडेगा, अक्टूबर 13 -- सिमडेगा देश में ऐसे नेता कम मिलते हैं जो राजनीति से ज़्यादा संस्कृति को जीते हों। हर कार्यक्रम में जहाँ नेता डीजे की धुन पर मंच सजाते हैं। वहीं सिमडेगा के युवा विधायक भूषण बाड़ा मांदर की थाप पर भीड़ को झुमाते और रिझाते हैं। इधर जिलेवासी भी मानते हैं कि भूषण बाड़ा सिर्फ़ नेता नहीं, बल्कि कलाकार भी हैं। अक्सर देखा जाता है कई नेता सिर्फ़ फोटो खिंचवाने के लिए गले में नगाड़ा या मांदर टांग लेते हैं। लेकिन भूषण बाड़ा अलग हैं। जहां महफ़िल नहीं जमी होती, वहाँ भी वे मांदर बजाकर महफ़िल जमा देते हैं। उनके मांदर की थाप किसी पेशेवर कलाकार से कम नहीं। ताल पर उनके कदम भी थिरकते हैं। जब भी विधायक मांदर उठाते हैं, तो पूरा अखरा मानो जीवंत हो उठता है। मांदर की पहली थाप पड़ते ही बच्चे, महिलाएँ और बुजुर्ग सभी अपने-अपने कदम थिरकाने लगते ह...