बेगुसराय, अगस्त 30 -- बेगूसराय। भाजपा के जिला उपाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार वीरेश ने कहा है कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की माता जो दिवगंत हो चुकी हैं, उनके बारे में अपशब्द कहना महागठबंधन के लोगों की नीचता का परिचायक है। यह सिर्फ नरेंद्र मोदी का अपमान नहीं, यह अपमान पूरे देश का है। वीरेश ने बताया कि एक गरीब पिछड़ा आज देश का प्रधानमंत्री है तो यह बात कांग्रेस, राजद और महागठबंधन के लोगों को पच नहीं रही है। प्रधानमंत्री पूरे देश के हैं न कि सिर्फ भाजपा के। ऐसे में अवसरवादी महागठबंधन को आगामी चुनाव में बिहार की जनता जवाब देगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...