प्रयागराज, अगस्त 8 -- प्रयागराज। परिषदीय प्राथमिक, उच्च प्राथमिक, कंपोजिट एवं कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों में शैक्षिक सत्र 2025-26 में अकादमिक गतिविधियों के तहत जुलाई में कक्षा तीन से आठ तक के बच्चों के लिए प्रकृति पर आधारित अंग्रेजी कविता पाठ प्रतियोगिता आयोजित कराने के निर्देश दिए गए थे। विद्यालयों एवं विकास खंड स्तर पर प्रतियोगिता करवाकर चयनित छात्र-छात्रओं का विवरण वीडियो सहित जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) प्राचार्य को भेजने के निर्देश गए थे। हालांकि केवल सोरांव एवं फूलपुर विकासखंड की ओर से ही चयनित छात्रों का वीडियो भेजा गया है। डायट प्राचार्य राजेन्द्र प्रताप ने पांच अगस्त को बीएसए देवब्रत सिंह को निर्देशित किया है कि विद्यालयों एवं विकास खंड स्तर पर प्रतियोगिता करवाकर चयनित छात्र-छात्राओं का विवरण वीडियो सहित भिजवान...