जमुई, जुलाई 9 -- जमुई । निज प्रतिनिधि शहरी क्षेत्र में मच्छरों का प्रकोप इन दिनों काफी बढ़ गया। इस पर काबू पाने के लिए नगर परिषद प्रशासन द्वारा कोई ठोस प्रयास नहीं किए जाने से शहरी क्षेत्र के लोगों का मच्छर खून चूस रहे हैं। मच्छरों से बचाव के उपाय में नगर परिषद प्रशासन द्वारा फागिंग मशीन का प्रयोग कब कहां किस दिन होता है यह शहर वासी के लिए एक पहेली बन गया है। धरातल पर लंबे समय से फॉगिंग मशीन की धुआं शायद ही नगर परिषद के सभी 30 वार्डो के लोग देख पाए होंगे। शहर वासी का हमेशा आरोप रहा है कि फॉगिंग मशीन सिर्फ जिला स्तर के पदाधिकारियों के आवास तक ही सीमित है। मच्छरों के बढ़े प्रकोप के आगे मच्छर नाशक कवाल, बिजली से चलने वाले मच्छर नाशक उपकरण भी बेअसर साबित हो रहे हैं। इस पर काबू के लिए नगर परिषद प्रशासन द्वारा ठोस प्रयास नहीं किए जाने से शहरी क्ष...