प्रयागराज, जुलाई 8 -- शहर से ज्यादा ग्रामीण इलाकों में स्कूली बच्चों की सुरक्षा से खिलवाड़ किया जा रहा है। निजी वाहनों से स्कूली बच्चों को ढोया जा रहा है। किसी के पास स्कूली वाहन के लिए परमिट नहीं है। मंगलवार को भी चेकिंग अभियान चला। इस दौरान आरटीओ ने नौ गाड़ियां सीज कर दी और 18 वाहनों का चालान किया। यात्री कर अधिकारी केकी मिश्रा ने मंगलवार को ग्रामीण इलाकों में चेकिंग की। शंकरगढ़ के एक स्कूली बस का फिटनेस खत्म हो चुका था और सुरक्षा उपकरण भी बस में नहीं थे। एक गाड़ी में फर्स्ट एड बॉक्स खाली मिला। जसरा के एक स्कूली वाहन में बच्चों को क्षमता से अधिक बैठाया गया था। एक प्राइवेट वाहन का चालान किया, जिसकी फिटनेस खत्म हो चुकी थी, लेकिन उसमें बच्चों को ढोया जा रहा था। एआरटीओ राजीव कुमार ने बताया कि चेकिंग के दौरान एक छत्तीसगढ़ की स्लीपर बस सीज की...