प्रयागराज, नवम्बर 26 -- प्रयागराज, विधि संवाददाता। संविधान दिवस पर बुधवार को हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के लाइब्रेरी हाल में संगोष्ठी हुई। मुख्य अतिथि हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति अरुण भंसाली ने कहा कि संविधान मात्र एक दस्तावेज न होते हुए हमारे कर्तव्यों एवं दायित्वों का बोध कराता है। संविधान की संरचना इस प्रकार से की गई है कि अन्तिम व्यक्ति तक न्याय आसानी से पहुंच सके। वरिष्ठ न्यायमूर्ति मनोज कुमार गुप्ता ने कहा कि आज का दिन हमारे देश के लिए गौरवशाली है। हमारा संविधान न्यायालय में ही नहीं, बल्कि पूरे देश के नागरिकों के प्रति हमारे उत्तरदायित्व को बताता है और न्यायिक प्रणाली को मजबूत बनाता है। न्यायमूर्ति महेश चन्द्र त्रिपाठी ने कहा कि संविधान हमारे जीवन में न्याय और दायित्व का संतुलन स्थापित करता है। जिन पर हमारा लोकतंत्र आधारित है...