सहरसा, नवम्बर 26 -- नवहट्टा, एक संवाददाता। नगर पंचायत नवहट्टा स्थित कन्या मध्य विद्यालय नवहट्टा में शिक्षकों की भारी कमी के कारण पठन-पाठन बुरी तरह बाधित हो रहा है। विद्यालय में कक्षा एक से पांच तक कुल 190 छात्राए नामांकित हैं, जिनमें प्रतिदिन लगभग 150 छात्राओं की उपस्थिति दर्ज की जाती है। इतनी बड़ी संख्या के बावजूद विद्यालय में मात्र तीन शिक्षकों का पदस्थापन होने से शिक्षण कार्य सुचारू रूप से संचालित करना चुनौती बन गया है। शिक्षकों की कमी का सीधा असर बच्चों की पढ़ाई पर पड़ रहा है। पांच कक्षाओं में पढ़ने वाली छात्राओं को पढ़ाने के लिए केवल तीन शिक्षक होने के कारण एक ही कक्षा में दो अलग-अलग कक्षाओं के बच्चों को साथ बैठाकर पढ़ाना पड़ता है। इससे न केवल शिक्षकों पर अतिरिक्त बोझ बढ़ रहा है, बल्कि छात्राओं को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देना भी कठिन हो...