संतकबीरनगर, अप्रैल 27 -- संतकबीरनगर, निज संवाददाता। जिले के सभी थानों पर शनिवार को थाना समाधान दिवस का आयोजन हुआ। डीएम आलोक कुमार और एसपी सत्यजीत गुप्ता ने कोतवाली खलीलाबाद में पहुंचकर फरियादियों की समस्याएं सुनी। जिले में कुल पांच मामले पेश हुए,लेकिन एक भी मामले का मौके पर निस्तारण नहीं हो पाया। मामलों को संबंधितों को निस्तारण के लिए सुपुर्द कर दिया गया। डीएम आलोक कुमार व एसपी सत्यजीत गुप्ता ने संयुक्तरूप से कोतवाली खलीलाबाद पर आयोजित थाना समाधान दिवस पर फरियादियों की समस्याओं को सुना। फरियादियों की शिकायतों को गंभीरता से सुनते हुए गुणवत्तापूर्ण व समयबद्ध समाधान करने के लिए सम्बन्धित को निर्देश दिया। जिन प्रार्थना पत्रों का निस्तारण उच्चाधिकारी स्तर से किया जाना है, उन पर रिपोर्ट लगाकर सम्बंधित अधिकारी को प्रेषित करें। जिससे समय से उचित ...