पूर्णिया, मार्च 12 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। अखिल भारती विद्यार्थी परिषद ने त्रुटि रहित परीक्षा और त्रुटि रहित परीक्षा परिणाम जारी करने की मुखर की मांग की है। साथ ही पूर्णिया विश्वविद्यालय में शैक्षणिक स्तर पर कायम अराजक माहौल को लेकर सवाल उठाया है। मंगलवार को पूर्णिया विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो विवेकानंद सिंह को अभाविप शिष्टमंडल ने मुलाकात कर 16 सूत्री मांग पत्र सौंपा है और अनुकूल पहल करने की मांग की है। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के शिष्टमंडल मंडल ने कुलपति प्रो विवेकानंद सिंह से मिलकर विश्वविद्यालय एवं विश्वविद्यालय अंतर्गत सभी अंगीभूत महाविद्यालयों में व्यापक शैक्षणिक अराजकता को लेकर 16 सूत्री मांग पत्र सौंपा है। अभाविप प्रांत सह मंत्री विनय सिंह ने कहा कि हमलोग कुलपति से मिलकर विश्वविद्यालय अंतर्गत व्याप्त शैक्षणिक अराज...