नई दिल्ली, मार्च 11 -- होली मिलन समारोह में महिला कलाकार के गाल पर नोट चिपकाने और नर्तकी के साथ डांस करने पर मचे सियासी बवाल पर गोपाल मंडल ने हैरान करना वाली सफाई दी है। उन्होंने कहा है कि मैं सिर्फ डांस नहीं करता, चुम्मा भी लेता हूं। स्टेज पर ठुमके लगाते हुए जदयू विधायक ने कहा कि मुख्यमंत्री को भड़काने के लिए वीडियो वायरल कर दिया। कहा कि संगीत से उन्हें लगाव है क्योंकि वे नेता के साथ साथ अभिनेता भी हैं। जो संगीत से दूर रहने वाला पत्थर है। समारोह में जुटी भीड़ को संबोधित करते हुए गोपाल मंडल ने कहा कि लोग कहता है कि डांस करते हैं, अरे हम तो डेली डांस करते हैं डेली चुम्मा लेते हैं। गोपाल मंडल अगर बच्ची को उत्साहित कर दिया तो वायरल करने की क्या जरूरत है। कुछ लोग मुख्यमंत्री को भड़काने में लगे हैं। मैं तो नेता भी हूं और अभिनेता भी। कलाकार आदम...