मुजफ्फरपुर, जुलाई 5 -- मुजफ्फरपुर, मुख्य संवाददाता। पंचायत उपचुनाव के बाद मतों की गिनती के लिए मुखिया, सरपंच, पंच और वार्ड सदस्य के लिए एक ही हॉल में मतगणना केंद्र बनाया जाएगा। वहीं जिला परिषद सदस्य के लिए स्ट्रांग रूम से लेकर मतगणना हॉल तक की अलग व्यवस्था की जाएगी। राज्य निर्वाचन आयोग ने पंचायत चुनाव को लेकर शुक्रवार को विशेष दिशा निर्देश जारी किये हैं। मालूम हो कि पंचायत उपचुनाव की मतगणना 11 जुलाई को होनी है। राज्य निर्वाचन आयोग ने आदेश में कहा है कि पंचायत उपचुनाव के बाद मुखिया, पंचायत समिति सदस्य, ग्राम पंचायत सदस्य, ग्राम कचहरी पंच, ग्राम कचहरी सरपंच के लिए पड़े मतों की गिनती एक ही मतगणना हॉल में की जाएगी। सिर्फ जिला परिषद सदस्यों के मतों की गिनती अलग हॉल में होगी। उन्होंने बताया है कि मतों की गिनती 11 राउंड में पूरी हो जाएगी और उसके...