गोरखपुर, अक्टूबर 10 -- गोरखपुर विकास प्राधिकरण (GDA) ने वित्तीय वर्ष 2025-26 के शुरुआती छह महीनों (01 अप्रैल से 30 सितंबर) में शानदार प्रदर्शन करते हुए 300 करोड़ रुपये की कमाई की है। यह पूरे वित्तीय वर्ष के निर्धारित लक्ष्य का 60 फीसदी है। बता दें, अथॉरिटी की कमाई वित्तीय वर्ष 2023-24 में 334 करोड़ रुपये और 2024-25 में 403 करोड़ रुपये थी। इस तरह, GDA अब तक कुल 1037 करोड़ रुपये की आय अर्जित कर चुका है। कमाई में इस उछाल का मुख्य कारण प्राधिकरण की सफल आवासीय परियोजनाएं और बकायेदारों पर सख्त कार्रवाई है। GDA को खोराबार आवासीय योजना, मेडिसिटी परियोजना, राप्तीनगर स्पोर्ट्स सिटी और ग्रीनवुड अपार्टमेंट जैसी नई योजनाओं में फ्लैट और भूखंडों की बिक्री से लगभग 247 करोड़ रुपये की कमाई हुई है। साथ ही, गोरखपुर विकास प्राधिकरण (GDA) ने लंबे समय से बकाया ...