गंगापार, जनवरी 22 -- मतदाता सूची के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभियान की सफलता को लेकर शुक्रवार को भी एसडीएम मेजा सुरेन्द्र प्रताप यादव की अगुवाई में टीम जुटी रही। एसडीएम व तहसीलदार मेजा यमुना प्रसाद वर्मा, नायब तहसीलदार मेजा नंदलाल, नायब तहसीलदार लालतारा राम अवध शाह इस कार्य में लगाए गए सभी 40 सुरवाइजर से मतदाताओं को वितरित हो रहे नोटिस के बारे में जानकारी ले रहे थे। प्रकाशन के बाद मतदाता सूची मैंपिग कार्य में किसी कारण वश वंचित मतदाओं को नोटिस भेजी जा रहा है कि ऐसे मतदाता जो सूची से किसी कारण वश नहीं जुड़ सके हैं, चुनाव आयोग के निर्देशों के अनुसार अपना अभिलेख प्रस्तुत कर मतदाता सूची में जुड़ सकते हैं। एसडीएम ने बताया कि वह सुबह दस बजे से नोटिस की सुनवाई के लिए टीम के साथ बैठे हैं, दोपहर दो बजे तक सिर्फ छह लोग ही अपना कागजात पेश कर सके हैं। प...