किशनगंज, नवम्बर 4 -- दिघलबैंक। एक संवाददाता विधानसभा चुनाव की हलचल तेज होते ही जनता के बीच यह सवाल है कि हमारा नेता आखिर कैसा हो? हिन्दुस्तान द्वारा मंगलवार को दिघलबैंक में वन मिनट का आयोजन किया गया जिसमें आम मतदाताओं का कहना था कि इस बार उन्हें ऐसे प्रतिनिधि की जरूरत है जो सिर्फ चुनाव के समय नहीं, बल्कि पूरे पांच साल जनता के बीच रहे। लोगों ने कहा कि नेता ईमानदार, शिक्षित और जनता की समस्याओं को समझने वाला होना चाहिए। ग्रामीण इलाकों में जनता की यह भी मांग है कि उनका प्रतिनिधि विकास की वास्तविक जरूरतों - सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार - पर ध्यान दे, न कि सिर्फ वादों तक सीमित रहे। मतदाताओं ने कहा कि वे ऐसे उम्मीदवार को मौका देंगे जो पारदर्शिता, जवाबदेही और जनता के प्रति संवेदनशीलता को प्राथमिकता दे। इस बार का चुनाव जनता के विश्वास और विकास...