किशनगंज, नवम्बर 2 -- टेढ़ागाछ। एक संवाददाता विधानसभा चुनाव को लेकर क्षेत्र में राजनीतिक चर्चाओं का बाजार गर्म होता जा रहा है। रविवार को टेढ़ागाछ में वन मिनट कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें क्षेत्र का विधायक कैसा हो, लोगों से राय ली गई, तो लोगों ने कहा कि ऐसे प्रतिनिधि की आवश्यकता है जो केवल चुनाव के दौरान वादे करने वाला नहीं हो, उन वादों को निभाने वाला भी हो, लोगों ने कहा कि नेता ऐसा होना चाहिए जो जनसरोकार की जरूरतों का खास ख्याल रखे। शिक्षा, रोजगार, स्वास्थ्य, सड़क आदि के प्रति सजग हो और अपने क्षेत्र की जनता को बेहतर योजना बनाकर कार्य करने वाला होना चाहिए। बुजुर्गों का मानना हैं कि हमारा प्रतिनिधि ऐसा हो जो हमारे क्षेत्र की सद्भावना और एकता को कायम रखते हुए जनता के हित में कार्य करे वहीं युवा वर्ग ने बताया कि हमारा नेता युवाओं की शिक्षा,...