नई दिल्ली, फरवरी 3 -- दूसरी बार अमेरिका की सत्ता में आने के बाद डोनाल्ड ट्रंप ने कनाडा और मेक्सिको से आयातित सामानों पर 25 फीसदी और चीन से आने वाले माल पर 10 प्रतिशत अतिरिक्त टैरिफ लगा दिया है। इससे दुनियाभर में खलबली मची है। उन्होंने कहा है कि वह यूरोपीय यूनियन पर भी टैरिफ लगाएंगे। अमेरिका को हो रहे व्यापार घाटा का उल्लेख करते हुए ट्रंप ने ये भी कहा कि उनका देश कुल 27 देशों के साथ व्यापारिक घाटा झेल रहा है और वह इस अंसतुलन को खत्म करेंगे। लिहाजा, इस बात की भी आशंका जताई जा रही है कि ट्रंप का टैरिफ अभियान यहीं नहीं थमने वाला है। यानी जिन-जिन देशों के साथ अमेरिकी व्यापार घाटा का आंकड़ा ज्यादा है, वे ट्रंप के अगले शिकार हो सकते हैं। इसमें अमेरिका के कई मित्र देश भी शामिल हैं। अमेरिकी मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, संयुक्त राज्य अमेरिका का व्य...