लातेहार, जून 18 -- बेतला, प्रतिनिधि। सरईडीह शिवमंदिर के वार्षिकोत्सव पर आयोजित पांच दिनी संगीतमय श्रीराम कथा की बीती शाम अयोध्या से पधारे प्रसिद्ध कथावाचक पं० प्रद्युम्न शरण ने रिमझिम फुहारों के बीच प्रभु श्रीराम की आरती और शंखनाद कर शुरुआत की। मौके पर कथावाचक पंडित प्रद्युम्न शरण ने कहा कि रामचरित्र मानस महज एक धर्मग्रंथ नहीं, बल्कि विशुद्ध रूप से ज्ञान का सरोवर है। जिसमें डुबकी लगाने से जीवन के सभी पाप खत्म हो जाते हैं और मोक्ष की प्राप्ति होती है। मानव जीवन सार्थक हो जाता है। बाद में उन्होंने कथा के दौरान रामचरित्रमानस रुपी ज्ञान सरोवर के चार घाटों ज्ञान घाट,धर्म कर्म घाट और भक्ति घाट की महिमा का बखान करते कहा कि किसी भी घाट में स्नान करनेवालों का जीवन सफल हो जाता है। वहीं सामवेदी कलाकार राहुल शर्मा,मुकेश दास आदि के द्वारा प्रस्तुत किए...