गाजियाबाद, अगस्त 19 -- गाजियाबाद में ड्यूटी से घर जाते समय हादसे का शिकार हो गईं सब इंस्पेक्टर रिचा सचान (25) की मौत को लेकर नया खुलासा हुआ है। अब पता चला है कि रिचा की मौत कुत्ते के टकराने के बाद सिर्फ गिरने की वजह से नहीं हुई, बल्कि पीछे से आ रही एक कार ने भी उन्हें कुचल डाला। अडिशनल पुलिस कमिश्नर भास्कर वर्मा ने पीटीआई को यह जानकारी दी है। घटना रविवार रात करीब 2 बजे की है जब रिचा सचान कवि नगर पुलिस थाने में अपना काम समाप्त करके घर लौट रही थीं। एसीपी भास्कर वर्मा ने कहा, 'एक लावारिस कुत्ते उनके दोपहिया वाहन से टकरा गया। इससे उनका बैलेंस बिगड़ गया और वह सड़क पर गिर पड़ी। पीछे से आ रही एक कार उनके ऊपर से गुजर गई। इस वजह से हेलमेट पहने होने के बाद भी वह गंभीर रूप से घायल हो गईं।' यह भी पढ़ें- गाजियाबाद में कुत्ते की वजह से जिस दरोगा की गई ...