आगरा, नवम्बर 14 -- डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय के विधि विभाग में लेट्स लर्न लॉ द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। लॉ ओवर कॉफी में कॉर्पोरेट विशेषज्ञ आनंद वर्मा, व्यावसायिक विकास विशेषज्ञ दिव्येश श्रीवास्तव एवं बौद्धिक संपदा विशेषज्ञ रोहन रोहतगी ने विद्यार्थियों को कॉर्पोरेट लॉ, डिजिटल ब्रांडिंग और आईपीआर की बारीकियां सिखाईं। विशेषज्ञों ने जोर दिया कि आज का वकील केवल कानून नहीं, तकनीक, जोखिम प्रबंधन और रचनात्मकता की सुरक्षा भी समझे। कार्यक्रम समन्वयक डॉ. राजीव वर्मा ने इसे भविष्य के विधि पेशेवरों के लिए अनिवार्य बताया। सत्र में छात्रों ने नेटवर्किंग व करियर निर्माण पर भी चर्चा की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...