मुरादाबाद, जून 26 -- मंडलायुक्त के सख्त निर्देश के बाद भी दिल्ली रोड गागन पर सड़क के दोनों ओर अवैध रूप से साप्ताहिक बाजार लगाया जा रहा है। इससे लोगों को जाम से जूझने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है। गुरुवार दोपहर में नगर निगम की टीम मौके पर पहुंची। सड़कों पर फड़ लगाने वालों को हटवाने की कार्रवाई की। निगम टीम के लौटते ही एक बार फिर से बाजार सज गया। शाम होते-होते जाम के हालात बेकाबू हो गए। यहां पर यातायात पुलिस और मझोला पुलिस पहुंची। रस्सी बांधकर यातायात को संभालने की कोशिश की। सवाल उठता है कि आखिर लोग कब तक जाम से यूं ही जूझते रहेंगे। मंडलायुक्त आन्जनेय कुमार सिंह के सख्त निर्देश हैं कि सड़क किनारे साप्ताहिक बाजार किसी भी कीमत पर लगने न दिए जाएं। प्रवर्तन दल के नईम हैदर, राकेश कुमार के नेतृत्व में निगम गागन पहुंची। करीब एक घंटे तक सड़क किनारे...