सिद्धार्थ, अगस्त 7 -- भनवापुर, हिन्दुस्तान संवाद। भनवापुर ब्लॉक क्षेत्र के लोहरौली ग्राम पंचायत में विकास केवल कागजों तक सीमित नजर आ रहा है। जमीनी हकीकत बेहद चिंताजनक है। हर तरफ कीचड़ से सनी सड़कें, जर्जर और टूटी नालियां, गंदे पानी से पटा अमृत सरोवर व बदहाल सार्वजनिक सुविधाएं गांव की तस्वीर को बयां कर रही हैं। गांव में बना सामुदायिक शौचालय सिर्फ नाम मात्र का बनकर रह गया है। वहां तक जाने का रास्ता कीचड़ से भरा है। इससे ग्रामीणों को शौच के लिए मजबूरन खुले में जाना पड़ रहा है। लगभग चार हजार की आबादी वाले इस गांव में जलनिकासी की कोई ठोस व्यवस्था नहीं है। जो नालियां बनी थीं, वे भी अब जर्जर अवस्था में हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि मरम्मत के नाम पर हर साल लाखों रुपये खर्च किए जा रहे हैं, लेकिन गांव में एक ईंट तक नहीं लगाई जाती। नालियों की जगह कच्...