गौरीगंज, नवम्बर 17 -- गौरीगंज। संवाददाता जिला मुख्यालय के रजिस्ट्री ऑफिस में कुछ भी सही नहीं है। यहां न तो परमानेंट स्टाफ है, न ठीक-ठाक बिल्डिंग और न ही कोई अन्य व्यवस्था। हालात यह हैं कि पूरा कार्यालय सिर्फ एक बाबू के सहारे चल रहा है। बाकी कर्मचारी आउटसोर्सिंग के हैं, जिनकी सीधे कोई जवाबदेही नहीं है। सोमवार को दोपहर लगभग 11.30 बजे हिन्दुस्तान में जिला मुख्यालय स्थित उप निबंधक कार्यालय की पड़ताल की। 80 के दशक में बनी कार्यालय की बिल्डिंग लगभग जर्जर है। अंदर तीन कमरों में पूरा कार्यालय संचालित किया जाता है। अंदर कमरे में दो कुर्सियां लगाई गई थीं, जहां भोला शंकर नाम का एक व्यक्ति बैठा हुआ था। अंदर बताया गया कि उनका काम कंप्यूटर ऑपरेटर का है। उसके अंदर जाने पर एक कक्ष में बाईं ओर सब रजिस्ट्रार की कुर्सी पर बैठकर कनिष्ठ सहायक खन्ना सरोज काम न...