नई दिल्ली, जुलाई 7 -- सोचिए, अगर किसी स्कूल में एक घंटे पढ़ाई करने के लिए 1,88,000 रुपये देने पड़ें, तो क्या आप उसे स्कूल कहेंगे या किसी अमीरों की एक्सपेरिमेंटल लैब? जी हां, ये कोई मजाक नहीं, बल्कि हकीकत है मशहूर उद्दोगपति और टेस्ला कंपनी के मालिक एलन मस्क के नए ऑनलाइन स्कूल Astra Nova की, जो दुनिया भर के बच्चों को एक अनोखे पढ़ाई का तरीका देने का दावा करता है। मगर इसकी फीस सुनकर अच्छे-अच्छों के होश उड़ जाएं।पूरे कोर्स की कितनी है फीस Astra Nova की वेबसाइट के मुताबिक, यहां सिर्फ एक घंटे की क्लास की कीमत 2,200 डॉलर यानी लगभग 1,88,784 रुपये है। और ये तो सिर्फ शुरुआत है, हर छात्र को कम से कम दो घंटे की क्लास लेनी होती है, मतलब 3.77 लाख रुपये से ज्यादा सिर्फ बेसिक एंट्री के लिए देने पड़ते हैं। अगर बच्चा पूरे कोर्स में शामिल हो जाता है, जिसकी अ...