भागलपुर, फरवरी 20 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भागलपुर यात्रा की तारीख 24 फरवरी तय हो गई है, लेकिन टाइम-टेबल अब तक नहीं आया है। फिर भी तैयारी युद्धस्तर पर हो रही है। बताया जा रहा है कि सिर्फ एक घंटा पीएम मोदी भागलपुर में रहेंगे। दोपहर 12.15 बजे प्रधानमंत्री हवाई अड्डा मैदान में बने मंच पर होंगे। मंच पर ही लगे कंप्यूटर के स्क्रीन पर इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम से किसान सम्मान निधि की राशि का हस्तांतरण देशभर के योग्य किसानों के खाते में करेंगे। वे मंच पर लगी एलईडी स्क्रीन पर वीडियो कांफ्रेंसिंग से देश के चुनिंदा किसानों से बात करेंगे। भागलपुर में कई योजनाओं की घोषणा के बाद भीड़ को संबोधित भी करेंगे। दूसरी ओर राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) ने पूरे शहर को होर्डिंग-पोस्टर से पाट दिया है। तमाम होर्डिंग में कार्यक्रम का ...