हरदोई, नवम्बर 26 -- हरदोई। मतदाता प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभियान के अंतर्गत आवेदन जमा करने के लिए सिर्फ आठ दिन शेष रह गए हैं। बुधवार तक 30 लाख 31 हजार मतदाताओं में से मात्र दस लाख मतदाताओं ने ही एसआईआर आवेदन जमा किए हैं। मतदाताओं की लापरवाही ने जिला प्रशासन को चिंता में डाल दिया है। जिलाधिकारी अनुनय झा ने सभी मतदाताओं से बीएलओ से संपर्क कर एसआईआर आवेदन लेने एवं उसे भर कर जमा करने की अपील की है। जिलाधिकारी ने बताया एसआईआर फार्म बूथ लेवल अधिकारी को दिए गए हैं। वो मतदाता से संपर्क कर उन्हे आवेदन उपलब्ध करवाएगा। बीएलओ के साथ चार पांच अन्य कर्मचारियों को लगाया गया है। वो मतदाताओं को एसआईआर फार्म भरने में मदद करेंगे। जिलाधिकारी ने बताया एसआईआर फार्म न भरने वाले मतदाताओं को नोटिस जारी किया जाएगा। बताया एसआईआर मतदाता सूची के पुनरीक्षण के लिए किया जा रह...