गुड़गांव, अप्रैल 21 -- गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। सेक्टर-29 स्थित दमकल केंद्र परिसर में रविवार को अग्नि सेवा सप्ताह का समापन समारोह आयोजित किया गया। इस दौरान एडीसी हितेश मीणा ने कहा कि दमकल सेवा केवल आग बुझाने का कार्य नहीं है, बल्कि लोगों के जीवन की रक्षा करने की भी जिम्मेदारी है। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अतिरिक्त उपायुक्त हितेश कुमार मीणा की उपस्थिति में इस समापन समारोह की शुरुआत राष्ट्रगान के साथ हुई। इसके उपरांत मुख्य अतिथि को दमकल विभाग के कर्मचारियों की दो टूकडियों द्वारा सलामी दी गई। इसके बाद दमकल विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा उनके समक्ष फायर फाईटिंग व रेस्क्यू तकनीक का ड्रिल दिखाए गए, जैसे कि फायर एक्स्टींग्यूसर, स्माल वाटर मिस्ट टेंडर, विभिन्न प्रकार की शाखाओं का प्रर्दशन किया गया। इस समारोह में दमकल विभाग के सं...