गोरखपुर, सितम्बर 11 -- गोरखपुर, मुख्य संवाददाता। रबी सीजन की तैयारियों के बीच केंद्र सरकार के बीज और कृषि रक्षा रसायनों की बिक्री के लिए 'साथी पोर्टल को अनिवार्य किए जाने के फैसले का कृषि इनपुट व्यापारियों ने विरोध शुरू कर दिया है। व्यापारियों का कहना है कि यह व्यवस्था सिर्फ अनुदानित बीज और कीटनाशकों तक सीमित होनी चाहिए, सामान्य बिक्री पर लागू करना अव्यावहारिक है। मंगलवार को गोरखपुर बीज-उर्वरक व्यापार संघ के बैनर तले अपनी दुकानें बंद पर सैकड़ों व्यापारियों ने जिलाधिकारी कार्यालय तक मार्च कर ज्ञापन सौंपा। मांग की कि साथी पोर्टल की अनिवार्यता समाप्त की जाए। बुधवार को डीएम कार्यालय में डीएम दीपक मीणा की अनुपस्थिति में जिला कृषि अधिकारी देवेंद्र प्रताप सिंह ने व्यापारियों, थोक विक्रेताओं और संबंधित विभागों की बैठक ली। बैठक में गोरखपुर बीज-उर्...