मुजफ्फरपुर, नवम्बर 4 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। सूबे में त्योहारी सीजन में लोगों ने जमकर गाड़ियां खरीदी हैं। सिर्फ एक से 31 अक्टूबर के बीच सूबे में 2,36,343 गाड़ियों की बिक्री हुई है। इसमें कार और मोटरसाइकिल के साथ इलेक्ट्रिक गाड़ियां शामिल हैं। पटना में सर्वाधिक 30,458, मुजफ्फरपुर में 16,979 और बेतिया में 11,728 गाड़ियों की बिक्री हुई। परिवहन विभाग के पोर्टल पर जारी रिपोर्ट के मुताबिक मोतिहारी, दरभंगा, गया, समस्तीपुर व वैशाली में इस अवधि में आठ हजार से अधिक गाड़ियां सड़क पर आयीं। मुजफ्फरपुर में अक्टूबर में बिकी 16,979 हजार गाड़ियों में कार 1289 और मोटर साइकिल 13712 शामिल हैं। बाकी में बस, ट्रक, मिनी ट्रक, मोपेड, मोटराइज्ड साइकिल आदि हैं। वहीं 1010 इलेक्ट्रिक, 320 सीएनजी और पेट्रोल सह इथेनॉल से चलने वाली 5456 गाड़ियां सड़क पर उतारीं। ...