बरेली, जून 22 -- नगर में खाटू श्याम के विशाल जागरण का आयोजन हुआ जिसमें भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी। लोग भजनों पर जमकर झूमते नजर आए। शुक्रवार की रात जागरण में काशीपुर के गौरव भल्ला ने खाटू श्याम दरबार सजाया। मुरादाबाद के भजन गायक मीत सांवरिया, इंदौर की गायिका अधिष्टा एवं अनुष्का, राजस्थान के सालासर धाम के राम पुजारी, शुभम तिलकधारी ने भजन सुनाये। शांति गार्डन ग्राउंड में हुए अर्चित, अर्पित, सलम गुप्ता,हर्ष, विपुल ,उत्कर्ष, रुचि गुप्ता, नेहा गुप्ता, सलोनी, सारिका, सुमन, बबीता, नूपुर गुप्ता आदि ने सहयोग किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...