बरेली, जनवरी 21 -- सिरौली। स्कूलों और धार्मिक स्थलों के समीप खुली मीट की दुकानों के विरोध में अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद, राष्ट्रीय बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने गांधी चौक पर प्रदर्शन कर दुकानें बंद कराने की मांग की। मंगलवार को अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद, राष्ट्रीय बजरंग दल कार्यकर्ता भगवा झंडा लेकर नगर पंचायत प्रशासन एवं पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करते हुए गांधी चौक पहुंचे और धरने पर बैठ गए। उनकी मांग रही कि जब तक स्कूलों और धार्मिक स्थलों के समीप चल रही अवैध मीट की दुकानों को बंद नहीं करवाएंगे, तब तक धरना प्रदर्शन जारी रहेगा। कार्यकर्ताओं का आरोप था कि पहले ही दुकानें बंद कराने को पुलिस और नगर पंचायत को ज्ञापन दिया था, लेकिन कार्रवाई नहीं हुई। ईओ की गैर मौजूदगी में नगर पंचायत के वरिष्ठ लिपिक सुरेश मौर्य धरनास्थल पर पहुंचे और कार्यकर्ताओं को 10...