बरेली, जनवरी 12 -- सिरौली। रविवार रात चोर बंद पड़े मकान के ताले तोड़कर लाखों की नकदी, जेवर और बर्तन चोरी कर ले गए। घटना की सूचना पुलिस को दी गई है। मोहल्ला फरजंद नगर के छोटे खान के बेटे दिल्ली में रहकर कारोबार करते हैं। छोटे खान अपनी पत्नी का इलाज कराने दिल्ली चले गए थे। बंद मकान देखकर चोरों ने घर के ताले तोड़कर सामान चोरी कर लिया। छोटे का बेटा गांव आया तो उसे घर के कमरों के दरवाजों के ताले पड़े मिले और सामान बिखरा था। उसने अपने पिता को दिल्ली में सूचना दी। छोटे का कहना है कि उनके बक्सों में रखे 1.25 लाख रुपये, छह तोला सोना, चांदी के जेवर एवं तांबे के बर्तन समेत लाखों का माल चोरी गया है। दो माह पहले बेटे की शादी हुई थी उसकी शादी के जेवर और बर्तन थे। कुछ दिनों बाद उनकी बेटी की शादी होनी थी उसकी शादी का भी सामान था। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच...