रुद्रपुर, दिसम्बर 3 -- किच्छा, संवाददाता। सिरौली में जिला विकास प्राधिकरण की कार्रवाई के दौरान अधिकांश लोग अपने घरों में ताले लगाकर चले गए हैं। गत सप्ताह से प्राधिकरण की टीम राजस्व, ऊर्जा निगम, खाद्य व पुलिस विभाग के साथ मिलकर सिरौली में भूमि और नए भवनों के सत्यापन का अभियान चला रही है। अभियान में करीब 450 नवनिर्मित और निर्माणाधीन भवनों को चिह्नित किया गया है। अभियान के तहत प्राधिकरण उपाध्यक्ष जयकिशन, एसएसपी मणिकांत मिश्रा, प्राधिकरण सचिव पंकज उपाध्याय, एसडीएम गौरव पांडेय, तहसीलदार गिरीश चंद्र त्रिपाठी और ऊर्जा निगम के एसडीओ दिनेश चंद्र गुरुरानी स्थलीय निरीक्षण कर चुके हैं। चेकिंग के दौरान प्रशासन ने एक धार्मिक संरचना सहित चार भवनों को सील किया है, जबकि अन्य निर्माणों को ड्रोन की मदद से चिह्नित किया जा रहा है। ऊर्जा निगम ने बिना नक्शा पास...