रुद्रपुर, नवम्बर 30 -- किच्छा, संवाददाता। सिरौली क्षेत्र में बिना रजिस्ट्री व नक्शे के नवनिर्माणों के सत्यापन का प्रशासन का अभियान रविवार को भी जारी रहा। प्राधिकरण के उपाध्यक्ष जयकिशन और एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने एसडीएम गौरव पांडेय, राजस्व एवं ऊर्जा निगम की टीम के साथ क्षेत्र का स्थलीय निरीक्षण किया। प्राधिकरण के सचिव पंकज उपाध्याय ने बताया कि बिना रजिस्ट्री और नक्शे के बनाए गए भवन यदि जांच में सही नहीं पाए जाते हैं तो ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की जाएगी। प्रशासन की इस ताबड़तोड़ कार्रवाई से सिरौलीवासियों में हड़कंप मचा हुआ है। निरीक्षण के दौरान प्रशासन ने मौलाना आजाद स्कूल के पीछे निर्माणाधीन एक धार्मिक संरचना को चिह्नित किया। ऊर्जा निगम की टीम ने इसे अवैध मानते हुए बिजली कनेक्शन काट दिया। भवन स्वामित्व के दस्तावेज प्रस्तुत करने कोई भी व्यक्ति...