बरेली, मई 20 -- ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर सोमवार को नगर में भाजपा व हिन्दू संगठनों ने विशाल तिरंगा यात्रा निकाली। यात्रा का नगरवासियों ने पुष्प वर्षाकर जगह-जगह स्वागत किया। सोमवार को भाजपा पूर्व अध्यक्ष यशु गुप्ता के नेतृत्व में शाहबाद रोड स्थित हरिबाबा धाम से तिरंगा यात्रा शुरू हुई, जिसमें काफी संख्या में लोग शामिल हुए और नारेबाजी की। समापन पर आंवला अड्डे पर सभा स्थल हुई, जिसमें मझगवां ब्लॉक प्रमुख यशवंत सिंह ने कहा कि हमे अपनी सेना पर गर्व है, जिसने दुश्मन के घर में घुसकर आतंकी अड्डों को नेस्तनाबूद कर दिया। आंवला के पूर्व चैयरमैन संजीव सक्सेना ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर पूरे देश को अपनी सेना पर गर्व है। यशु गुप्ता ने कहा कि हमने पाकिस्तान को दो बार उसके घर में घुसकर औकात दिखाई है। इस दौरान अधिशासी अधिकारी राजन नाथ तिवारी, राजेन...