रुद्रपुर, जून 23 -- किच्छा, संवाददाता। सिरौली कलां में दबंगों ने एक सफाई कर्मी पर कैंची से तीन वार किए । इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। किच्छा में प्राथमिक उपचार के बाद उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। पुलभट्टा पुलिस मामले की जांच कर रही है। बरसात के मौसम से पहले शहर में नहर नालों की सफाई का काम तेजी से किया जा रहा है। सोमवार को नगर पालिका में ठेकेदार अंतर्गत काम करने वाले सफाई कर्मी अरुण, बबलू, निखिल, मानू और तन्नू में सिरौली के सद्दाम गोटिया क्षेत्र में नाले की सफाई कर रहे थे। आरोप है कि नल से पानी पीने की बात को लेकर वहां रहने वाले दबंग किस्म के लोगों ने सफाई कर्मचारियों से मारपीट शुरू कर दी। आरोपियों ने अरुण सीने एवं पीठ में कैंची से वार कर दिया। इससे अरुण खून से लथपथ होकर गंभीर रूप से घायल हो गया। साथी कर्मचारी उसे सीएचसी लेकर आ...