बरेली, जून 17 -- बरसेर/ व्योंधन खुर्द। एक दलित किशोरी को समुदाय विशेष के दो युवक ले गए। पुलिस ने दोनों पर रिपोर्ट दर्ज कर एक को गिरफ्तार कर लिया है। किशोरी की बरामदगी को टीमें लगा दी गई है। चौकी नबाबपुरा क्षेत्र में एक दलित किशोरी को अकेला देख समुदाय विशेष के दो युवक उसे ले गए। किशोरी के परिजनों ने लड़की को घर नहीं देखा तो तलाश शुरू कर दी, लेकिन कहीं कोई सुराग नहीं लगा। जानकारी पर पता चला कि नबाबपुरा का आजम और सुहेल किशोरी का अपहरण कर ले गए हैं। किशोरी के पिता ने दोनों युवकों पर रिपोर्ट दर्ज कराई है। मामला दो समुदायों का होने के कारण गांव में तनाव जैसी स्थिति है। एक समुदाय में इसको लेकर रोष व्याप्त है। मंगलवार को सीओ मीरगंज अंजनी कुमार तिवारी ने गांव पहुंच कर लोगों से पूछताछ की। पुलिस ने इस मामले में एक सुहेल को गिरफ्तार कर लिया है।

हिंदी...