बरेली, दिसम्बर 20 -- बरसेर (बरेली)। सिरौली थाना क्षेत्र के गांव बेलबोझी में शुक्रवार रात एक किसान की ईंट से सिर कुचलकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने जांच के बाद शव पोस्टमार्टम को भेजा है। शराब पीने के दौरान हुए विवाद में हत्या की आशंका जताई जा रही है। मृतक की पहचान 32 वर्षीय तोताराम के रूप में हुई है। परिजन में मुताबिक घटना के समय तोताराम घर में अकेला था। उसकी पत्नी किसी पारिवारिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए मायके गई हुई थी। शुक्रवार रात में शराब पीने के दौरान किसी बात को लेकर विवाद हुआ, जिसके बाद हमलावर ने ईंट से सिर पर वार कर तोताराम की हत्या कर दी। परिजनों ने हत्या के पीछे एक रिश्तेदार पर शक जताया है। घटना की सूचना मिलते ही सिरौली पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मुआयना किया। फॉरेंसिक टीम की मदद से साक्ष्य जुटाए गए। पुलिस ने शव को कब...