बरेली, मई 25 -- नगर पंचायत बोर्ड की शनिवार को हुई बैठक में अनुमानित बजट सभासदों की आम सहमति से पारित हो गया। इसमें नगर में स्वच्छता और पेयजल पर भी चर्चा की गई। चमन सकलैनी की अध्यक्षता में शुरू हुई बैठक में सर्वप्रथम गत बैठक की पुष्टि की गई। बाद में साल 2025-26 के अनुमानित बजट का प्रस्ताव रखा गया, जिसमें बताया गया कि नगर पंचायत के लिए सभी मदों से वर्ष में 20 करोड़ 97 लाख 55 हजार 540 की धनराशि प्राप्त होगी जो गत वर्ष के मुकाबले 3 करोड़ सात लाख रुपये अधिक है। विभिन्न मदों पर अनुमानित 17 करोड़ 80 लाख रुपये व्यय किया जाना है। अधिशासी अधिकारी राजन नाथ तिवारी और चेयरमैन ने सभासदों के प्रस्तावों पर विचार करने का आश्वासन दिया। इस दौरान सभासद शिशुपाल सिंह, विजय सिंह, डॉ. शेखू, चंदन, अकरम अली आदि मौजूद रहे। संचालन वरिष्ठ लिपिक सुरेश मौर्य ने किया।

हिं...