बरेली, नवम्बर 25 -- मुरादाबाद। मुरादाबाद में कार्यरत सिरौली निवासी कार शोरूम मैनेजर को हनीट्रैप में फंसाकर अपहरण करने के बाद दस लाख रुपये की फिरौती मांगी। आरोपियों ने 83 हजार रुपये की रकम वसूल भी कर ली। पुलिस ने दो महिला समेत सात आरोपियों को गिरफ्तार कर मैनेजर को बरामद कर लिया है। थाना सिरौली के मोहल्ला सईदान निवासी मोहम्मद परवेज मुरादाबाद के मझोला क्षेत्र में दिल्ली रोड स्थित ह्युंडई कार शोरूम में बॉडी शॉप मैनेजर हैं और पत्नी-बच्चों समेत मोहल्ला मंगूपुरा में किराये पर रहते हैं। परवेज के तहेरे भाई मोहम्मद आजम ने शनिवार देर रात मझोला थाने में उनके अपहरण की सूचना दी। बताया कि दो महिला समेत 6-7 लोग शनिवार शाम करीब छह बजे परवेज को कार से अगवा कर ले गए और उनके मोबाइल से कॉल करके दस लाख रुपये की फिरौती मांगी है। आठ बार में वे लोग 83 हजार रुपये ...