बरेली, जून 1 -- सिरौली थानाक्षेत्र की चौकी नबाबपुरा में एक इंजीनियर के घर चोरों ने नशा देकर लाखों के गहने और पचास हजार रुपये चोरी कर लिए। इस मामले में थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। गांव नबाबपुरा के प्रताप सिंह के बेटे प्रवीन कुमार कर्नाटक में मैकेनिकल इंजीनियर हैं। वह चार दिन पहले एक शादी में शामिल होने घर आए थे। पिता प्रताप सिंह, माता तुलसी देवी तथा एक बहन रेखा घर पर रहती हैं। इनके तीन और भाई भी इंजीनियर हैं। प्रवीन कुमार ने बताया कि शुक्रवार की रात उनके पिता बाहर, वह तथा तीन लोग कमरे में सो रहे थे। रात में चोर घर में घुस आए और नशीला पदार्थ सुंघाकर सबको बेहोश कर दिया। चोरों ने तीनों कमरों और उनकी अलमारियों के ताले तोड़कर गहनें और नकदी निकाल ली। जिनमें तीन जोड़ी सोने के कुंडल, चार कंगन, एक गले का हार, तीन अंगूठी, दो झुमकी, दो चेन, दो जो...