रुद्रपुर, जून 27 -- किच्छा, संवाददाता। सिरौली कलां हाईवे किनारे गंदगी का अंबार लगने से दुकानदारों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। दुकानदारों ने प्रशासन से गंदगी फेंकने वालों पर लगाम लगाने की मांग की है। एसडीएम ने नगरपालिका अधिशासी अधिकारी को समस्या का समाधान करने के निर्देश दिए हैं। शुक्रवार को सिरौली कलां में हाईवे किनारे दुकानदारों ने आरोप लगाया कि सिरौली के कुछ लोग नाले व हाईवे किनारे मांस के टुकड़े व गंदगी फेंक जाते हैं। इस कारण उन्हें बदबू का सामना करना पड़ रहा है। गंदगी का अंबार लगने से बीमारी का खतरा बढ़ गया है। उन्होंने इस बारे में कई बार पुलभट्टा पुलिस से शिकायत की है, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। इससे स्थानीय लोगों में रोष पनप रहा है। उन्होंने प्रशासन से कार्रवाई की मांग की। एसडीएम गौरव पांडे ने बताया कि समस्या के...