रुद्रपुर, दिसम्बर 1 -- रुद्रपुर, संवाददाता। सिरौली कलां को नगरपालिका घोषित किए जाने और जिला विकास प्राधिकरण, राजस्व विभाग व यूपीसीएल की कार्रवाई पर रोक लगाने की मांग को लेकर क्षेत्रवासियों ने सोमवार को डीएम नितिन सिंह भदौरिया को ज्ञापन सौंपा। साथ ही मांगों पर शीघ्र कार्रवाई की अपील की। सोमवार को किच्छा क्षेत्र के सिरौली कलां के ग्रामीण पूर्व ग्राम प्रधान नासिर के नेतृत्व में हाथों में सिरौली कलां को नगर पालिका बनाएं की तख्तियां लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचे। ग्रामीणों ने डीएम को ज्ञापन सौंपते हुए सिरौली कलां को नगर पालिका घोषित करने की मांग की। साथ ही उन्होंने जिला विकास प्राधिकरण, राजस्व विभाग और यूपीसीएल की कार्रवाई पर तत्काल रोक लगाने की भी मांग उठाई। ग्रामीणों ने कहा कि ठंड का मौसम है और अगर लोग बेघर हुए तो छोटे-छोटे बच्चों के साथ रहना मुश्क...