रुद्रपुर, जून 4 -- किच्छा, संवाददाता। पूर्व विधायक राजेश शुक्ला ने आरोप लगाया कि कांग्रेस सिरौली कलां को वोट बैंक के रूप में इस्तेमाल कर रही है। इसलिए सिरौली को नगरपालिका बनने से रोकने के लिए कोर्ट में रिट लगा रही है। मंगलवार देर सांय सिरौली वार्ड 19 में शुक्ला ने एक सभा में आरोप लगाया कि कांग्रेस अल्पसंख्यकों की भलाई के बजाय सिर्फ उनका वोट चाहती है। शुक्ला ने कांग्रेस के नेता को सिरौली के मुद्दे पर खुले मंच पर बहस करने की चुनौती दी। शुक्ला ने आरोप लगाया कि कि वर्ष 2017 के विधानसभा चुनाव से पहले तत्कालीन मुख्यमंत्री हरीश रावत ने सिरौलीकला की जनसभा में इंटर कॉलेज बनाने की घोषणा की थी। जिसे पूरा नहीं किया। वर्ष 2022 के विधानसभा चुनाव से पहले भी सिरौली समेत अन्य अल्पसंख्यक आबादी से कांग्रेस प्रत्याशी ने अनेक वादे किए थे, लेकिन जीतने के बाद उ...