अल्मोड़ा, अप्रैल 18 -- काकड़ीघाट-द्वारसौ मोटर मार्ग से सटी सिरौता नदी में शुक्रवार को किशोर और युवक की डूबने से मौत हो गई। सूचना पर मौके पर पहुंचे लोगों ने दोनों के शवों को बाहर निकाला। घटना के बाद से पूरे क्षेत्र में मातम पसरा हुआ है। जानकारी के मुताबिक शुक्रवार को खैरना रानीखेत स्टेट हाईवे से सटे ताड़ीखेत ब्लॉक के घिघारी गांव निवासी 18 वर्षीय करन बोहरा पुत्र ठाकुर सिंह बोहरा और 17 वर्षीय योगेश बोहरा पुत्र बालम सिंह बोहरा अपने दोस्त शुभम और अमन के साथ घूमने के लिए निकले थे। दोपहर का समय होने से चारों किशोर काकड़ीघाट बाजार से कुछ दूरी पर स्थित सिरौता नदी में नहाने उतर गए। कुछ ही देर में करन और योगेश नदी में अपना संतुलन नहीं संभाल पाए और डूबने लगे। दोस्तों की नजर पड़ी तो उन्होंने चिल्लाना शुरू कर दिया। शोर सुनकर आसपास के क्षेत्रों से ग्राम...