बुलंदशहर, नवम्बर 30 -- बीबीनगर। इलाहाबाद उच्च न्यायालय के न्यायाधीश हरबीर सिंह सिरोही ने सैदपुर स्थित दादी के धाम पर आयोजित कार्यक्रम में पुस्तक का लोकार्पण करते हुए सिरोही समाज की एकता, शौर्य, वीरता और शिक्षा को समाज की पहचान बताया। रविवार को आयोजित इस कार्यक्रम में दादी मां के धाम पर माथा टेकने के बाद न्यायाधीश हरबीर सिंह सिरोही ने लोगों को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि आज सिरोही समाज की खास पहचान गलतियों को माफ कर उदारता दिखाने में भी दिखाई देती है। उन्होंने युवाओं के विषय में कहा कि कुछ युवा सही दिशा से भटक रहे हैं, जिन्हें उचित मार्गदर्शन देकर समाज की मुख्यधारा से जोड़ना जरूरी है। उन्होंने यह भी कहा कि जब समाज एकजुट होकर काम करता है, तो बड़े से बड़ा लक्ष्य भी आसानी से हासिल किया जा सकता है। कार्यक्रम की शुरुआत सैदपुर के दिवंगत निवासि...