मुजफ्फर नगर, नवम्बर 2 -- शामली रोड स्थित एक प्रतिष्ठान पर सिरोही संस्था ने अपना पांचवां स्थापना दिवस मनाया । इस अवसर पर शहर और बाहर से आए अतिथियों ने सम्मिलित होकर सिरोही की डायरेक्टर प्रख्यात सोशल वर्कर गौरी गोपाल मलिक को बधाइयां दी । सिरोही संस्था पर्यावरण संरक्षण और महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक अनूठी पहल है । सिरोही संस्था प्लास्टिक और कपड़े के वेस्ट से सुंदर फर्नीचर एवं हाथ से बनी बेहतरीन गिफ्ट आइटम्स का उत्पाद करती है जो देश- विदेश में बिकता है। संस्था हजारों महिलाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करता है। गौरी गोपाल को कई अंतर्राष्ट्रीय और राष्ट्रीय अवार्ड भी पर्यावरण और सामाजिक उत्थान लिए मिल चुके हैं। इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि समाजसेवी आलोक स्वरूप रहे । उन्होंने सिरोही के महिला सशक्तिकरण की सराहना कर उसे मील का पत्थर बताया। ग...