नई दिल्ली, जुलाई 2 -- राजस्थान के कृषि मंत्री किरोड़ीलाल मीणा ने बुधवार को सिरोही जिले के स्वरूपगंज स्थित कोटियार्क इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड में छापा मारकर एक बड़े बायोडीजल घोटाले का खुलासा किया। मंत्री खुद मौके पर पहुंचे और फैक्ट्री परिसर का निरीक्षण किया। इस दौरान फैक्ट्री में नकली बायोडीजल का बड़ा स्टॉक मिला, जो बिना लाइसेंस और गुणवत्ता प्रमाणन के बनाया जा रहा था और डीजल बताकर खुले बाजार में बेचा जा रहा था। बायोडीजल के नाम पर फर्जीवाड़ा मंत्री ने बताया कि फैक्ट्री में न केवल नकली बायोडीजल तैयार किया जा रहा था, बल्कि टैक्स चोरी और पर्यावरणीय मानकों की भी भारी अनदेखी की जा रही थी। फैक्ट्री संचालक सरकार को करोड़ों रुपये के टैक्स का चूना लगा रहे थे। बिना किसी वैध दस्तावेज और अनुमतियों के चल रही इस फैक्ट्री से भारी मात्रा में घटिया बायोड...